साभार- India TV Hindi
साभार- India TV Hindi 
Nation

Shraddha Case: श्रद्धा की हत्या के आरोपी का पॉलीग्राफ टेस्ट कल, क्या आरोपी आफताब खोलेगा राज?

Lokendra Singh Sainger

Shraddha Murder Case: श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट 28 नवंबर को होगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लैब में उनका पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा। लैब के पीआरओ डॉ. संजीव गुप्ता ने बताया कि आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट का शेष सत्र 28 नवंबर को होगा।

गौरतलब है कि कोर्ट ने 26 नवंबर को श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को तिहाड़ जेल भेज दिया था। उन्हें 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आफताब यहां जेल नंबर-4 में रहेगा और सीसीटीवी से उस पर 24 घंटे नजर रहेगी।

हत्या के बाद जिस महिला को बुलाया था पुलिस पहुंची घर

इससे पहले पुलिस ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया। श्रद्धा वाकर की हत्या और उसके शरीर के 35 टुकड़े किए जाने के बाद जिस महिला को आफताब ने डेंटिग एप के जरिए बुलाया था। पुलिस उसके घर गई, पुलिस ने उस महिला की पहचान कर ली है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के घर गई महिला साइकोलॉजिस्ट है और दोनों की मुलाकात डेटिंग एप 'Bumble' पर हुई थी।

‘Bumble’ एप के जरिए बुलाया महिला को

पुलिस ने बताया कि जब श्रद्धा के शरीर के अंगों को फ्रिज में रखा गया था तब आफताब ने एक साइकोलॉजिस्ट को घर पर डेट के लिए बुलाया था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस महिला से भी पूछताछ की है। बताया जाता है कि श्रद्धा और आफताब की मुलाकात इसी डेटिंग एप 'Bumble' पर हुई थी। पुलिस ने मामले की जांच के लिए ‘Bumble’ मैनेजमेंट को पत्र भी लिखा है। इस ऐप के जरिए आफताब कई महिलाओं से मिल चुका है।

हत्या कर रखा था फ्रिज में

प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने बताया था कि आफताब दिल्ली के छतरपुर में किराए के फ्लैट में रहने लगा था। बताया जा रहा है कि लिव-इन पार्टनर आफताब ने 18 मई को ही श्रद्धा की हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े-टुकड़े कर फ्रीज में रखे। वह धीरे-धीरे अलग-अलग जगहों पर गया और इन टुकड़ों को फेंकने लगा।

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी