कांग्रेस ने पुराने चेहरों पर जताया भरोसा, युवाओं पर नहीं खेला दांव 
राजस्थान

कांग्रेस ने पुराने चेहरों पर जताया भरोसा, युवाओं पर नहीं खेला दांव| Rajasthan Election 2023

Madhuri Sonkar

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी के साथ ही पक्ष और विपक्ष में लगातार प्रत्याशियों को उतारने का दौर जारी है।

कांग्रेस ने 61 विधानसभा सीटों पर और प्रत्याशी उतारे गए है। इसी के साथ ही 8 विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। इसी के साथ ही एक मंत्री सहित 14 लोगों को फिर से मैदान में उतारा गया है।

6 कांग्रेस विधायकों के नाम कटे

विधानसभा चुनाव में जिन मंत्रियों को वापस मौका मिला है उनमें मंत्री मोहम्मद सहित 10 के अलावा 4 अभी कांग्रेस में शामिल हुए है।

टिकट कटने वालों में 6 कांग्रेस विधायकों के नाम शामिल है। तिजारा से बसपा विधायक संदीप यादव और गंगानगर के निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़ का टिकट काटा गया है। इसी के साथ ही 102 प्रत्याशियों में से 77 विधायकों को फिर से टिकट दे चुकी है।

7 महिला और 5 मुस्लिमों को मिला टिकट

इसी तरह 9 निर्दलीय और 4 बसपा से आए विधायकों को टिकट दिया जा चुका है। अब तक कांग्रेस 200 में से तकरीबन 156 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

कांग्रेस की इस लिस्ट में 7 महिला और 5 मुस्लिमों के नाम शामिल है। इस बार लगभग 35 नए चेहरे कांग्रेस में उम्मीदवार के तौर पर उतारे गए है।

एआईसीसी प्रवक्ता गौरव वल्लभ को उदयपुर से टिकट दिया गया है। इसके पहले वो झारखंड के सांसद रह चुके हैं। किशनगढ़ से विधायक दीपचंद खेरिया को भी टिकट दिया है।

इसी तरह थानागाजी से निर्दलीय विधायक कांति प्रसाद मीणा और खंडेला विधायक महादेवल खंडेला को टिकट दिया गया है।

बता दें कि बीते मंगलवार को टोंक से पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने नांमकन भरा है। नांमकन भरने से पहले वो जयपुर पहुंचे, जहां पर प्रत्याशियों के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया है।

लाल बाग के राजा पर अनंत अंबानी ने चढ़ाया 20 किलों सोने का मुकुट

लहसुन सब्जी या मसाला?, कोर्ट ने दिया जवाब

Uric acid: यूरिक एसिड की समस्या से है परेशान तो इन सब्जियों को खाने में जरूर करें शामिल

Sapna Choudhary के बायोपिक का टीजर आया सामने

Rishi Kapoor के बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया स्पेशल पोस्ट