राजस्थान

Jaipur Lit Fest 2023: 'मुगल टेंट' विवाद! BJP बोली- साहित्य कार्यक्रम में ठीक नहीं मुगल नाम

Kunal Bhatnagar

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल एक बार फिर विवादों में आ गया है। बीजेपी का आरोप है कि देश की संस्कृति पर हमला करने वाले मुगलों के नाम पर टेंट का नाम रखना गलत है। मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में सतीश पूनिया ने कहा कि बेहतर होता कि मुगल टेंट का नाम एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा जाता।

साहित्य के नाम पर हो रहे कार्यक्रम में मुगल नाम ठीक नहीं

नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा कि अगर आयोजक मुस्लिम का ही नाम रखना चाहते तो एपीजे अब्दुल कलाम का भी नाम रख सकते थे। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर ने कहा कि जिन्होंने देश की संस्कृति पर प्रहार किया। साहित्य के नाम पर हो रहे कार्यक्रम में मुगल नाम ठीक नहीं है। मुगल के स्थान पर महाराणा प्रताप का नाम भी लिखा जा सकता था।

विधायक रामलाल ने भी साधा निशाना

रामलाल शर्मा और जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि नाम मुगल के बजाय महाराजा सूरजमल या महाराणा प्रताप के नाम पर रखा जा सकता था। भाजपा नेता राजेश गुर्जर ने कहा कि पृथ्वीराज चौहान के नाम पर क्यों नहीं?

भाजपा प्रदेश मंत्री ने साधा आयोजकों पर निशाना

ट्वीट करते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने लिखा- जयपुर लिट्रेचर फ़ेस्टिवल में डोम का नाम “मुगल टैंट” रखा गया है । वो भी उस प्रदेश में जहाँ महाराणा प्रताप , पन्नाधाय , मीराबाई जैसे महानायक हुए वहाँ रवीश कुमार , जावेद अख्तर और उनके जैसे कई लोग व्याख्यान दे रहे हैं । @ashokgehlot51जी कहीं हैं आप ?

EVM से हुए पहले चुनाव को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया रद्द, जानें पूरा मामला

हॉलीवुड में शुरुआती संघर्ष पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, कहा वो था डरावने अनुभव

मां बनने के बाद सदमे में चली गई थी Sonam Kapoor, पति के साथ बदल जाता है रिश्ता

संदेशखाली में जमीन के अंदर से मिला हथियारों का जखीरा, TMC ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो जवान हुए शहीद